शिवाजी ने जीता पहला t10 लीग का खिताब AT क्लब को दी करारी शिकस्त l
स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति का हुआ समापन जिसमे सेकंड सेमी फाइनल l
बैतूल। एसआरके क्लब और शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें शिवाजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर के मैच में 95 रन बनाए जिस में सर्वाधिक आशीष गौतम 30 और प्रवीण ने 25 रन बनाए आरके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने दो हरियल ने एक विकेट लिया 95 रनों का पीछा करने उतरी एसआरके 11 मात्र 60 रन बना पाई बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शिवाजी क्लब के गेंदबाज कृष्णमूर्ति ने 5 विकेट लिए वही आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान ने 3 विकेट लिए बैतूल के लिए बड़े गौरव की बात है के विजय कुमार स्मृति टूर्नामेंट में आईपीएल के खिलाड़ी खेलने आए ।जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बैतूल की जनता का दिल जीत लिया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया और यहां मैच शिवाजी आसानी से 35 रनों से जीत गई उसके पश्चात फाइनल खेला गया AT क्लब और शिवाजी क्लब के बीच जिसमें शिवाजी ने फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआत में 5 ओवर में मात्र 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा चुकी थी शिवाजी क्रिकेट क्लब तरफ बैटिंग करने आए आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान और अपनी टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन तक पहुंचा दिया मात्र 19 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और 7 छक्के लगाए जिसमें आखिरी ओवर में मुनावर कुरैशी पे 4 छक्के लगाए लगातार और अपनी टीम का स्कोर 80 रन तक पहुंचा दिया 80 रन का पीछा करने उतरी AT क्लब शुरुआत से ही लड़खड़ा गई शुरुआत में आशीष गौतम ने दो बड़े झटके दिए काका और बालाजी सिंदूर के रूप में उसके बाद कृष्णमूर्ति की धारदार गेंदबाजी के आगे AT क्लब टिक नहीं पाई उसके बाद कामरान खान ओवर लेकर आए जिन्होंने अपने दो ओवर में मात्र 4 रन देकर तीन विकेट लिए और यह फाइनल मैच में 10 रनों से यह मैच जीत लिया और खिताब पर कब्जा जमाया प्रतियोगिता का पहला इनाम माननीय पूर्व सांसद पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल जी द्वारा दिया गया ₹71000 की राशि और बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्रॉफी दी गई विजेता टीम को वही 41000 की राशि राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष और नरेश फाटे जी द्वारा विजेता टीम को दिया गया और इसमें कुछ व्यक्तिगत इनाम भी दिए गए जिस में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड शिवाजी के कप्तान प्रवीण गंगा रे को दिया गया बेस्ट बेस्ट मैन सचिन काका को दिया गया बेस्ट बॉलर नितेश बारंगे को दिया गया बेस्ट विकेटकीपर मोइज मंसूरी को दिया गया बेस्ट एंपायर सोनू डॉन को दिया गया और टूर्नामेंट के अध्यक्ष रानू वर्मा उपाध्यक्ष वरुण वर्मा सचिव मोइज मंसूरी कोषाध्यक्ष हरप्रीत सनी को हेमंत खंडेलवाल द्वारा सफल आयोजन कराने के लिए मोमेंटो दिया गया और हेमंत खंडेलवाल ने आश्वासन दिया है आने वाले सालों में t10 लीग को एक भव्य रूप दिया जाएगा।