सम्राट क्रिकेट क्लब बैतूल के रुपेश के शानदार हैट्रिक और राहूल के शानदार पर्दशन से सुपर आठ मे पहुचने वाली चौथी टिम बनी
सम्राट क्लब ने ब्लू साइन और बी आर बैतूल को हराकर सुपर आठ मे पहुंची
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति मे राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तेरवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच सम्राट क्लब बैतूल एवम ब्लू साइन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया ब्लू साइन पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू साइन पाथाखेड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में ऑल आउट होकर 76 रन बनाए । 77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सम्राट क्लब बैतूल ने 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 79 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैंच अर्जुन जिन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच बी आर बैतूल एवं महाकाल क्लब बोरी के बीच खेला गया महाकाल बोरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी बी आर बैतूल ने 8 विकेट खोकर 10 ओवर में 102 रन बनाए 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल बोरी ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 101 रन ही बना पाई यह रोमांचक मैच 1 रन से हार गई इस मैच का मैन ऑफ द मैच आकाश दवडे जिन्होंने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और बल्लेबाजी में 12 रन मारे और मैन ऑफ द मैच बने ।आज के दिन का तीसरा मैच सम्राट बैतूल एवं बी आर बैतूल के बीच खेला गया सम्राट बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में ऑल आउट होकर महज 85 रन ही बना पाई 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआर बैतूल ने 9.2 ओवर में 72 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मैच 13 रनों से हार गई इस मैच में रूपेश ने हैट्रिक हासिल किया जिसे अंबुजा का ब्रांडेड टीशर्ट और कैप दिया गया मैन ऑफ द मैच राहुल जिन्होंने 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने । आज के अतिथ नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मनोज ठाकुर, बिट्टू बिंझाडे, रविंद्र पानसे, जीपी सिंह, संतोष राजेश, योगेश बर्डे, रमेश नोखेलाल गोहे उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा,दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।