शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर में केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न” ”  ,”कभी हतोत्साहित ना हो ,कुछ भी कठिन या असंभव नहीं है ” =सुधा चंद्रा।

RAKESH SONI

“,“शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर में केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न” ” 

,”कभी हतोत्साहित ना हो ,कुछ भी कठिन या असंभव नहीं है “= सुधा चंद्रा।

सारणी। आज दिनांक 20 जनवरी दिन शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर में मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव जी के माध्यम से कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,केरियर शिक्षाविद शैलेंद्र वागदरे ,एसबीआई शोभापुर के ब्रांच मैनेजर सुरेश नागले, शासकीय महाविद्यालय बागडोना के कैरियर मार्गदर्शक प्रदीप पंदराम,दीपक चौरसिया, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मलैया के आतिथ्य में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर् मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के शिक्षक गणों के द्वारा अतिथियों को बेच और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

 कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुएसुधा चंद्रा ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश अनुसार मध्यप्रदेश के प्रत्येक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वी,,11वी,12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है ।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की मंशा हैकि शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को उनके गुणों के अनुसार कैरियर का मार्गदर्शन मिले ताकि वह अपने भविष्य के अध्ययन का विषय चयन कर पाए ,इस कैरियर मार्गदर्शन में इस मंच पर कैरियर मार्गदर्शक शिक्षाविद शैलेंद्र वागादरे उपस्थित है जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष बच्चों के कैरियर को उज्जवल बनाने हेतु कार्य कर रहे है। “जीवन में कभी भी हतोत्साहित नहीं होना मानव जीवन में कोई भी चीज असंभव नहीं है बस जरूरत है तो करने की इच्छा शक्ति ” शिक्षाविद शैलेंद्र वागादरे जी ने भी कैरियर मार्गदर्शन में सभी बच्चों को आईआईटी, आईआईएम में प्रवेश लेने हेतु कौन सी परीक्षा पास करनी होती है दिशा निर्देशित किया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों को सबसे पहले जरूरत है कि वह विषय का चयन अपने रुचि अनुसार करें। उसके पश्चात अगर चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन करना है तो नीट की परीक्षाएं, इंजीनियरिंग क्षेत्र में अध्ययन करना है तो जेईमेंस ,और व्यवसायिक क्षेत्र में अध्ययन करना हो तो कॉमर्स के बाद एमबीए का कोर्स अवश्य करना चाहिए, स्टेट बैंक ऑफ शोभापुर के ब्रांच मैनेजर सूरज नागले जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की कॉमर्स के बाद एवं अन्य परीक्षाएं होती है जिसमें दसवीं और बारहवीं की शिक्षा रहती है ,उसके बाद बच्चों को परीक्षाएं अवश्य देना चाहिए। महाविद्यालय प्रदीप पंड्राम ने भी छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन पर दिशा निर्देश दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रजनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूर्यवंशी सर, कनाडे मैडम गवांडे मैडम, वराठे मैडम, पाटणकर सर, सूर्यवांशी सर, मानके सर,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!