निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 120 से ज्यादा मरीजों की जांच, 27 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
पाथाखेड़ा के विश्वकर्मा मंदिर में नपाध्यक्ष की माता रखिया बरदे की स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में 15 जनवरी को स्थानीय श्री विश्वकर्मा मंदिर पाथाखेड़ा में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे की माता रखिया बरदे की पुण्यतिथि के अवसर पर लाॅयंस आई हॉस्पिटल परासिया के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 120 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथी तहसीलदार अशोक डेहरिया, एसडीओपी रोशन जैन, टीआई रत्नाकर हिंगवे, सारनी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ.रोशन पहाड़े भी मौजूद थे। संयोजक समिति के अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि मरीजों की अत्याधुनिक तकनीक से जांच की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन रामा पंवार ने किया। मां शारदे सेवा समिति पाथाखेड़ा के तत्वधान में पांचवी बार निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। 27 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे। इस अवसर पर पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा,जगन्नाथ डेहरिया, रविंद्र पांसे, डा. गणेश पाल, प्रकाश शिवहरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर बृज किशोर डब्बू पवार, उपकार विश्वकर्मा, डॉ•श्याम मालवीय डॉ नरेन्द्र मालवीय, शेखर मालवीय, राकेश उपराले मोनू सोनी, योगेश मालवीय, राजेश मालवीय गणेश बरुआ, रामा पवार सबसे कम उम्र के उत्साही कार्यकर्ता आदित्य मालवीय श्याम डेकोरेशन के संचालक श्याम विश्वकर्मा इत्यादि का विशेष योगदान रहा. लायंस आई हॉस्पिटल परासिया के डॉ रोशन पहाड़े और उनकी टीम में स्टाफ नर्स भूमिका आरसे, रोहित साहु, आशिक सरेआम उपस्थित थे।