देश का विकास चाहते हैं तो टैक्स देने की आदत डालें – पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज

RAKESH SONI

देश का विकास चाहते हैं तो टैक्स देने की आदत डालें : – पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज


सारणी। हर कोई देश के विकास की बात करता है लेकिन टैक्स की चोरी के मामले इतने बढ़ गए हैं कि सरकार विकास के कार्यों में कहां से धन खर्च करेगी। ₹5000000 आमदनी सालाना दिखाने वाले डेढ़ करोड़ की गाड़ी में सफर करते हैं। कैसे करते हैं? आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी बता रहे थे कि पिछले वर्ष लगभग 5 करोड लोगों ने घूमने के लिए विदेश यात्रा की। लगभग तीन करोड़ नई गाड़ियां बेची गई। लेकिन यह लोग टैक्स देने के नाम पर अपने आमदनी बिल्कुल नहीं के बराबर दिखाते रहे हैं। कैसे होगा विकास?

उक्त बातें बैतूल के सारनी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज ने कही।
सरस् श्रीराम कथा गायन के लिए विश्व प्रसिद्ध प्रेममूर्ति पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज ने श्री राम कथा गायन के क्रम में श्री राम जी और अन्य तीनों भाइयों की बाल लीलाओं जुड़े प्रसंगों की चर्चा करते हुए कहा कि मोबाइल ने बच्चों का बचपन और लोगों के संबंध छीन लिया है। अगर सम्भव हो तो मोबाईल फोन से दूरी रखने का प्रयास करें।
महाराज श्री ने कहा कि भारत की पुण्य भूमि पर ही भगवान का अवतार होता रहा है। कभी अंशा अवतार तो कभी विशिष्ट अवतार और तो कभी पूर्णावतार के रूप में भगवान इस धरती पर आकर इस धरती को धन्य करते रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने इस धरती पर जन्म लिया है।
महाराज श्री ने कई सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित रामकथा के प्रेमी भजनों का आनन्द लेते हुए झूमते नजर आए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!