पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स शुरुआत करने कमिश्नर तकनीकी शिक्षा भोपाल का पत्र सौंपा विधायक को।

RAKESH SONI

पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स शुरुआत करने कमिश्नर तकनीकी शिक्षा भोपाल का पत्र सौंपा विधायक को।

सारनी। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल मे पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने को लेकर कमिश्नर तकनीकी शिक्षा भोपाल को संबोधित पत्र आमला सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे को सपरा फिलीगं पंप बगडोना मे विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के शेतरीय महामंत्री अंबादास सूने के नेतृत्व मे सौपा। श्री सूने ने डॉक्टर योगेश पंडागरे को बताया कि यूनियन 2016 से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल मे पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने के लिए लगातार पत्राचार कर प्रयास कर रहे है। प्रधान मंत्री कौशल विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे 2009 से आई टी आई प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारी बडी संख्या मे कार्यरत है। जो अपना तकनीकी हायर एजुकेशन बढ़ाना चाहते है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैतूल मे शुरुआत नही करने से युवा तकनीकी कर्मचारीयो मे असंतोष है। पार्ट टाइम शुरुआत होने से बैतूल जिले के शासकीय विभाग के अन्य कर्मचरियो को भी इसका लाभ मिल सकता है। प्रदेश मे खंडवा ,शहडोल और अन्य पॉलिटेक्निक कालेजो मे पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स चल रहा है।यूनियन प्रतिनिधि मंडल को विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे ने बताया कि इस सबंध मे कमिश्नर तकनीकी शिक्षा भोपाल और ए आई टी ई सी भोपाल से विस्तृत चर्चा कर पाठ्यक्रम शुरुआत करने हेतु प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अमित सलाम, सोहनलाल कहार,संदीप आरसे,पुनीत भारती,किनशुक नामदेव, सी एस शर्मा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!