पिकनिक गए शिवाजी क्लब के खिलाडियों ने पर्यटन स्थल बॉटनिकल गार्डन की सफाई

RAKESH SONI

पिकनिक गए शिवाजी क्लब के खिलाडियों ने पर्यटन स्थल बॉटनिकल गार्डन की सफाई

बैतूल । शिवाजी क्लब के सदस्यों ने पर्यटन स्थल बॉटनिकल गार्डन में चलाया सफाई अभियान शिवाजी क्लब के खिलाड़ी बैतूल के पर्यटन स्थल बॉटनिकल गार्डन पिकनिक मनाने पहुंचे तो वहां देखा कि बहुत लोगों ने यहां पर पन्नी,प्लास्टिक और काँच की बोतलें और अन्य खाद्य सामग्री जहाँ तहा फैला कर रखी थी जिससे उस इलाके में बहुत ज्यादा गंदगी फेली थी 

जिसको देखते हुए शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार और पूरी टीम ने मिलकर बॉटनिकल गार्डन में सफाई अभियान छेड़ दिया देखते ही देखते कुछ ही समय में पूरी टीम ने काफी कचरा इकट्ठा कर लिया,बॉटनिकल गार्डन में पिकनिक मनाने गए सभी खिलाड़ियों ने सबसे पहले पूरे बॉटनिकल गार्डन के आसपास के क्षेत्र को साफ किया और कचरे को भरकर अपने साथ गाड़ियों में बैतूल ले आए और उसे डंपिंग यार्ड पर छोड़ दिया इस कार्य में सभी खिलाड़ीयो का विशेष योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!