प्राथमिक स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर छात्र हुआ, घायल  जांगड़ा गांव की घटना।

RAKESH SONI

 प्राथमिक स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर छात्र हुआ, घायल  जांगड़ा गांव की घटना।

रानीपुर। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की जुवाडी संकुल के नीमडाना जांगड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल में गुरुवार दोपहर में छत का प्लास्टर गिर जाने से 1 छात्र घायल हो गया घायल छात्र चिराग पिता विकास सिनोटीया ने बताया कि ग्राम के

प्राथमिक शाला में पहली से लेकर पांचवी तक कक्षाएं संचालित हो रही है और इसमें 1 से लेकर 5 तक 24 छात्र दर्ज है स्कूल की स्थिति को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया पर इस और किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व ही आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भी स्कूल की स्थिति का जायजा लिया था परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है यदि स्कूल को शीघ्र डिस्मेंटल नहीं किया जाता तो भविष्य में किसी गंभीर घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता शिक्षक मंगलूना गेले ने बताया कि बिल्डिंग की स्थिति को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्राचार किया गया परंतु इस और अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया स्कूल के आसपास निवास करने वाले अधिकांश महिलाओं एवं पुरुषों ने शीघ्र ही बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने की मांग उच्च अधिकारियों से की है गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व ही न्यूज़ पेपर के माध्यम से स्कूल की स्थिति एवं बच्चों को पढ़ाई के पहले उठानी पड़ती है झाड़ू से संबंधित खबर का प्रकाशन किया गया था खबर का प्रकाशन होते ही शिक्षक द्वारा मध्यान भोजन बनाने वाली महिलाओं द्वारा स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी परंतु अब स्कूल की कंडम स्थिति को देखते हुए स्कूल बिल्डिंग को डिस्मेंटल करा कर अनंत्र जगह स्कूल संचालन की बात पालक लोग द्वारा की जा रही है एक और मध्यप्रदेश शासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई को लेकर शासन स्तर पर कदम उठाते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना साइकिल वितरण योजना छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है वहीं दूसरी तरफ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन की ओर से अच्छा खासा रुपया खर्च किया जा रहा है परंतु स्कूल बिल्डिंग को लेकर न तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और ना ही तो कोई कर्मचारी इस और अपना दायित्व निभाते नजर आ रहे हैं यह पूरी घटना की जानकारी स्वयं शिक्षक को होने के बाद भी शिक्षक मंगलू नागले ने अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत नहीं कराया और घटना जानकारी पर प्रकाश डालना उचित नहीं समझा क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है आपसे जानकारी मिली है शीघ्र ही संकुल के प्राचार्य को शीघ्र भेजकर जानकारी मंगवाता हूं मैं खुद स्वयं भी टीचर से बात कर करता हूं और शाम को इंजीनियर को भेज कर स्कूल से संबंधित जानकारी मंगवाता हूं एचएस रघुवंशी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!