हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते 04 आरोपी पकड़ाये , 2580 रूपये नगद जुआ रकम बरामद
बैतुल। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 11/01/2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये रामनाथ नागले के घर के पीछे वार्ड न. 17 बोड़खी में दबिश दी गई । जो मौके पर हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते हुये कुल 04 आरोपीगण क्रमशः (1) सुरेश चौरे पिता हरीराम चौरे उम्र 40 साल नि. वार्ड न. 17 बोड़खी आमला, (2) विक्की उर्फ सुजीत मोरले पिता प्रकाश मोरले उम्र 32 साल नि. वार्ड न. 16 बोड़खी आमला, (3) सुनील विश्वकर्मा पिता नंदलाल विश्वकर्मा उम्र 46 साल नि. वार्ड न. 17 बोड़खी आमला एवं (4) अनिल नागले पिता सदन नागले उम्र 28 साल नि. वार्ड न. 16 बोड़खी आमला पकड़ाये । आरोपीगण के कब्जे फड़ से 52 ताश के पत्ते, 2580 रूपये नगद जुआ रकम बरामद किया गया । आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण उक्त के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे , सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. विनय मनोज डेहरिया, आर. शशिकांत , आर. दिनेश कुड़ोपा, आर. नीरज शेण्डे की भूमिका रही है।