इंडियन ऑयल फ्यूल डोर स्टेप घर पहुँच डीजल सेवा का सपरा फिलिंग पॉइंट बगडोना मे शुभारंभ हुआ।
सारणी। इंडियन ऑयल फ्यूल डोर स्टेप घर पहुँच डीजल सेवा का सपरा फिलिंग पॉइंट बगडोना मे शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैतूल हरदा क्षेत्र
के सांसद श्री दुर्गादास उईके,आमला सारणी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे,मख्य नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, इडियन ऑयल मुख्य सेल्स प्रबंधक गौरव कापसे,नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार,सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया, ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,दशरथ सिह जाट, सुधा चंद्रा,नागेंद्र निगम,मोहन मोरे,मिश्रीलाल परते सहित व्यापारी पार्षद व पत्रकारगण सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।