भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ ने शोषण के खिलाफ खोला मोर्चा
सतपुड़ा थर्मल प्लांट में वेतन को लेकर हैं कई गड़बड़ियां
जिला श्रम पदाधिकारी की उदासीनता के कारण सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र में जमकर हो रहा है मजदूरों का शोषण
सारणी। सतपुड़ा प्लांट में सुरक्षा के कार्य में कार्यरत श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस द्वारा अपने पास कार्यरत सुरक्षा पहरियों को प्रतिमाह वेतन नहीं दिया जाता जिसके कारण जीवन यापन में उनको अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर एवं महामंत्री विनोद भारती ने बताया कि अक्सर बाहर की कंपनियां सारणी क्षेत्र में काम लेकर स्थानीय श्रमिकों का जमकर शोषण करती है उन्होंने बताया कि बर्फानी कंपनी के पहरियों द्वारा अक्सर यह विषय भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ को बताया जा रहा था कि कंपनी ने सतपुड़ा प्लांट में जब से कार्य आरंभ किया है तब से ही वह समय पर भुगतान नहीं करती है और वेतन मांगे जाने पर कंपनी के अधिकारी द्वारा कहा जाता है कि जब मंडल मुझे पेमेंट करेगा तब मैं आपको पेमेंट करूंगा
ऐसे गंभीर विषय को लेकर भारतीय मजदूर संघ द्वारा मुख्य अभियंता सारणी को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया कि कि उक्त कंपनी को निर्देशित कर मकर संक्रांति पर्व के पूर्व सुरक्षा प्रहरी यों को वेतनमान प्रदान किया जाए
जबलपुर की बर्फानी कंपनी का नगर पालिका सारणी में भी सिक्योरिटी का कार्य है और वहां पर भी कार्यरत सुरक्षा पहरियों ने बताया कि उन्हें शासन की निर्धारित दरों के अनुरूप भुगतान नहीं किया जाता उन्हें 6000 या ₹6500 ही भुगतान किया जाता है सारणी प्रवास के दौरान बर्फानी कंपनी के प्रोपराइटर से जब भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा कर उन्हें इस मामले को गंभीरता से निपटारा करने के लिए कहा तो उनके द्वारा कहा गया कि आप मुझसे पत्राचार करें मैं पत्र के माध्यम से जवाब दे दूंगा जिला श्रम अधिकारी की उदासीनता के कारण सारणी क्षेत्र में स्थानीय युवा श्रमिकों के शोषण का मामला बहुत बढ़ता जा रहा है जिले का एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र सारणी एवं पाथाखेड़ा में श्रमिकों के शोषण की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है परंतु जिला श्रम अधिकारी द्वारा इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता
जिसके कारण स्थानीय युवा एवं ग्रामीण आदिवासी श्रमिकों में जिला श्रम अधिकारी के प्रति आक्रोश दिखाई देने लगा है उक्त विषय को लेकर जल्दी नगरपालिका में भी ज्ञापन सौंपा जाएगा इस अवसर पर भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के मंत्री शंभूलाल बानवंशी, सुनील भारद्वाज, प्रकाश गांठें, सहित सिक्योरिटी के कार्य में लगे कई सुरक्षा प्रभारी उपस्थित रहे