प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को बैतूल एवं नर्मदापुरम के मध्य खेला जाएगा।

RAKESH SONI

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को बैतूल एवं नर्मदापुरम के मध्य खेला जाएगा।

 नर्मदापुरम l नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गुप्ता ग्राउंड स्टेडियम में आयोजित की जा रही अंडर 18 बालिका वर्ग इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मंगलवार के दिन खेले गए मैच में बैतूल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में मानसी तोमर एवं पूर्वी वागादरे की नाबाद 211 रनों की साझेदारी की बदौलत बिना किसी विकेट गवाएं 211 रन बनाए। पूर्वी वागादरे ने 13 चोकेे की मदद से 90 रनों की पारी खेली एवं मानसी तोमर ने 13 चोके की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। इसके पश्चात 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदा की टीम 25 ओवरों में 74 रन ही बना सकी बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानसी तोमर ने 2 विकेट प्रतिष्ठा 2 विकेट पूर्वी वागादरे 1 विकेट का योगदान दिया। इस तरह बेतूल टीम ने हरदा को 137 रनों से पराजित किया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!