शहादत की पावन भूमि पर “एक शाम शहीदों के नाम” भव्य कार्यक्रम आयोजित- चौधरी मदन मोहन समर

RAKESH SONI

शहादत की पावन भूमि पर “एक शाम शहीदों के नाम” भव्य कार्यक्रम आयोजित- चौधरी मदन मोहन समर

बैतुल। बैतूल के अमर शहीद दीपक यादव की याद में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह समिति का लगातार दसवां कवि सम्मेलन था। लाडो फाउंडेशन एवं शहीद दीपक यादव समिति के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के ख्याति नाम राष्ट्रीय कवियों ने शिरकत की। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की शुरुआती बेला में शहीद दीपक यादव की माताजी का सम्मान पुष्प वर्षा के साथ किया गया कार्यक्रम को नगर के उदीयमान राष्ट्रीय कार्यक्रमों के मंच संचालक एस ब्राह्मणे के भूमिका स्वरूप अपने ओजस्वी एवं प्रखररुपी अंदाज में कार्यक्रम को संचालित किया गया तत्पश्चात बहन प्रीति रविंद्र यादव के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद दीपक यादव की शौर्य गाथा का वाचन किया गया! अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के वीर रस के ओजस्वी एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रीय कवि चौधरी मदन मोहन समर ने ,शत्रु की साजिश के सम्मुख जिनका स्वाभिमान तना। जिनका रक्त गिरा धरा पर गिरकर हिंदुस्तान बना ।पंक्तियों से कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों प्रदान की। भोपाल से आए कवि धर्मेंद्र सोलंकी ने बहन एवं मां वाले गीत सुनाकर सबकी आंखों को नम कर दिया। कवि संतोष सागर की रचनाओं ने सभी को खूब गुदगुदाया ।कवि अनूप धाम ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अपनी राष्ट्रवादी खुशबू को बिखेरा। प्रभात पट्टन के युवा कवि पुष्पक देशमुख द्वारा अमर शहीद दीपक यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपना राष्ट्रवादी काव्य पाठ किया ।जिले के ख्यातनाम कवि सुनील पांसे ने शहिद दीपक यादव व लाडो फाउंडेशन पर अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर मंच का शुरुआती संचालन द्वार सभी का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन का विधिवत संचालन रायसेन से आए कवि कौशल सक्सेना द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में विधायक श्री निलय डागा जी ।विधायक श्री योगेश पंडाग्रे जी। श्री राजीव खंडेलवाल जी। एवं आशु किलेदार जी की गरिमामय उपस्थिति रही। अंत में लाडो फाउंडेशन बैतूल एवं दीपक यादव समिति बैतूल की ओर से बेटी के नाम से हो घर की पहचान के कर्मवीर योद्धा अनिल यादव के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!