शाहपुर में पानी की समस्या नगर परिषद बनने के बाद भी यथावत,भाजपा क्षेत्रीय नेताओं ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।
भौरा। नगर में हो रही जल प्रदाय (नल) की अव्यवस्थाएं लंबे समय से क्षेत्र वासियों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है,पंचायत समय में नल न आने के कारण लोग पहले से ही परेशान थे नगर परिषद बनने के पश्चात भी स्थिति यथावत बनी हुई है, बारिश के मौसम से लेकर ठंड तक एक दिन की आड़ में नल दिए जाने के बाद गर्मियों में यह स्थिति भी बद से बत्तर हो जाति है कई बार मोटर खराब होती है तो कहीं कोई और समस्या और शहर के नागरिकों की स्थिति परेशानियों से भरी रहती है,नल का समय और दिन भी नियत न होने के कारण नोकरी पेशा और मजदूर वर्ग के परिवार या तो पानी आने का इंतजार करते हैं या नोकरी और रोजनदारी जाने का रिस्क लेते हैं । नगर परिषद बनने के बाद बॉडी में न तो फंड की कमी है न मेन पावर की फिर भी वर्तमान स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, ठंड के मौसम में भी शहर में एक मात्र बोर से पूरे नगर को पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे नगर के किसी भी एक क्षेत्र को पानी की आपूर्ति और समय पर पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, इन्ही समस्याओं को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा नगर परिषद पहुंच कर सीएमओ को ज्ञापन सौंप चिंता प्रकट की गई साथ ही जल प्रदाय की व्यवस्था को सुचारू रूप से नियमित करने को लिखित पत्र दिया गया ।
वहीं वार्ड न 15 क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुरेंद्र राठौर का कहना है की वर्तमान स्थिति में पानी की समस्या एक गंभीर मसला है पुराने पंचायत काल में लोगों के बीच जाकर समस्याओं का निराकरण कर दिया जाता था एवं जमीनी स्तर पर लोगों से निरंतर संपर्क भी रखा जाता था जो की वर्तमान में असंभव है, न तो कोई समस्याओं को सुन रहा है न ही इनकी तरफ ध्यान भी दिया जा रहा । ज्ञापन देते समय , श्याम शुक्ला(भाजपा मंडल उपाध्यक्ष) ,विनोद मोरे (भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक),अशोक बरखने (भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष), सोहन प्रजापति(मंडल कार्यालय प्रभारी),लखन प्रजापति(सोशल मीडिया प्रभारी),चिक्की भनारे (सह मीडिया प्रभारी),अकरम खान (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष) श्याम प्रजापति (भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष),सतीश पाटले (भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री) ,भगवान दास कहार,सुरेंद्र साकरे,आदि उपस्थित रहे।