आज का दूसरा,मैच हरदा एवं बैतूल टीमों के बीच आज मंगलवारको खेला जायेगा,एमपीसीए ग्राउंड नर्मदापुरम में।
कल नर्मदापुरम ने हरदा को 10 विकेट से हराया l
नर्मदापुरम । एमपीसीए मैदान पर शुरू हुई ,अंडर-18 बालिका वर्ग एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रिकेट मैच में सोमवार को हरदा एवं नर्मदापुरम के बीच खेला गया। जिसमें नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । हरदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 43 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ।
अनामिका रघुवंशी ने 2 विकेट, माही ठाकुर ने 1 विकेट का योगदान दिया। इसके बाद नर्मदा पुरम टीम 44 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए , नर्मदापुरम टीम ने 6 ओवरों में 44 रन बनाकर मैच मात्र 10 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए । अनामिका रघुवंशी ने 19 रन नाबाद तथा माही ठाकुर ने 17 रन नाबाद बनाए। बैतूल जिले की ओर से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सारनी क्षेत्र के मुकेश भालेकर आईएफएससी कोच द्वारा बताया गया कि उन्हीं के मार्गदर्शन के द्वारा आज जिला बैतूल की टीम की ओर से खेल गर्ल्स अंडर 18 में अपना जलवा दिखाते हुऐ नजर आऐ । सारनी के आईएफएससी कोच ने कहा कि बैतूल टीम का नेतृत्व उन्हीं के आईएफएससी एकेडमी कि मीनल बरडे बैतूल टीम की कप्तान का नेतृत्व कर रही है। जिला क्रिकेट संघ बैतूल के कोच मोइस मंसूरी और सारणी के आईएफएससी के कोच मुकेश भालेकर ने भी टीम की जीत की बधाई के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी।