माइनिंग इलेवन व एमडी शूटर ने अपने-अपने मैच जीतकर सुपर 32 में जगह बनाई
एम डी शुटर के अभय और माइनिंग इलेवन के सागर पवार को मिला मैन आफ द मैच का पुरुस्कार
सारनी। स्व विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी के स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 2 मैच स्व०अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में खेला गया ।आज के दिन का पहला मैच एमडी शूटर मोरडोंगरी एवम लाइटिंग थंडर शोभापुर के बीच खेला गया । एमडी शूटर मोरडोंगरी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी लाइटिंग थंडर शोभापुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 54 रन ही बना पाई । जवाबी पारी खेलते हुए एमडी शूटर मोरडोंगरी ने 5 ओवर में 55 रन आसानी से बना लिए
मैन आफ द मैच अभय रहे जिन्होंने अपने 2 ओवर में 5 विकेट हासिल किए जिन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अतिथियो द्वारा दिया गया । दूसरा मैच लकी कोटेक्ना पाथाखेड़ा व माइनिंग 11 पाथाखेड़ा के बीच मैच खेला गया । लकी कोटेक्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाएं ।जवाबी पारी खेलते हुए माइनिंग 11 पाथाखेड़ा ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 80 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया ।मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार सागर पवार को आज
के अतिथी इंडियन ऑयल के संचालक अमित सपरा, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, चंद्रभान सिंह रघुवंशी, रमेश पवार, प्रकाश डेहरिया, हेमराज नागले, नरेंद्र उघड़े, ने पुरुस्कार दिया ।इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिंह किशोर ड़ेहरिया, बंटी पंडाग्रे,खुशीलाल पवार,मिन्टू बोरा, योगेश बडें, लक्ष्मण साहू,दिलिप विश्वकर्मा, गोपाल कठोतिया अजय प्रजापति, संजीत चौधरी, गणेश महस्की ,जफर अंसारी उपस्थित थे।