जिला व्हालीबाल संघ नर्मदापुरम की बैठक प्रिंस गार्डन इटारसी में सम्पन्न।
संवाददाता:-प्रवीण गौर
इटारसी। आज इटारसी के प्रिंस गार्डन में जिला व्हालीबाल संघ की बैठक अध्यक्ष भगवती चौरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में निर्णय लिए गए जिला संघ फेडरेशन कप की मेजबानी करने की मांग प्रदेश व्हालीबाल संघ से करेंगे।आज जिले के आठ नियमित ग्राउण्ड को संघ से जोड़ा गया है संघ पदाधिकारी दौरा करके सभी नियमित चल रहे ग्राउण्ड को भी जोड़ेंगे जिससे खेल संबंधी सभी जानकारी सभी तक सुगमता से पहुंच सके।ओपन सीनियर प्रतियोगिता नरसिंहपुर में जिला की महिला/पुरुष टीम भेजी जायेगी।सभी वर्गों के स्तर पर जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनको जिला संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एवं उनको अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में उत्कृष्ट खेल योगदान के लिये राष्ट्रीय निर्णायक श्री मति बख्तावर खान, सोनू पटेल, राहुल मालवीय को सम्मानित किया गया। बैठक में सचिव आशुतोष तिवारी कोषाध्यक्ष अरुण मलैया, बी पी चौरे,बसारत खान, शैलेंद्र राय, शिरीष तिवारी, विनय तिवारी, हेमंत पटेल, राजेन्द्र पालीवाल, अब्दुल हाफिज,प्रफुल्ल पटेल,प्रवीण तंवर, योगेश दरसिंभा,सचिन खंपरिया ,नंद किशोर यादव, संतोष सराठे,राजेश पटेल, सोनू पटेल, विजय पुरोहित, विजय चौरे,रामसेवक चौरे,नवनीत मलैया, भवनीश चौरे,निशांत चौधरी पूनम मनसोरिया,एवं सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।