योगी की तूफानी पारी से आरसीसी बॉयज सेमी फाइनल में पहुंचे ,जाने कल के मुकाबले
घोड़ाडोंगरी। सतपुड़ा मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा आयोजित की गई है । लगातार 7 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है । इस वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹75000 एवं ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार 40000 एवं ट्रॉफी रखे गए हैं। 21 दिसंबर से प्रारंभ इस प्रतियोगिता का फाइनल और सेमी फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अगुवाई में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है ।फाइनल मुकाबले के दिन चियर्स बाय, ढोल बाजे ,ड्रोन से वीडियोग्राफी भी होगी। अभी प्रतिदिन यूट्यूब पर आज का खुलासा मैं हर मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है ।
आज प्रतियोगिता मैं पहला मुकाबला आरसीजी घोड़ाडोंगरी और एमसीसी घोड़ाडोंगरी के बीच हुआ । जिसमें एमसीसी की टीम ने बैटिंग कर 81 रन का टारगेट दिया। आरसीजी की टीम इस स्कोर को चैस नहीं कर पाई । बॉबी मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 50 रन बनाए थे ।
दूसरा मुकाबला प्रजापति 11 और आर बॉयस घोड़ाडोंगरी की टीम के बीच खेला गया। प्रजापति11 ने 86 रन का टारगेट दिया । आर बॉयस ने 7 ओवर में ही मैच जीत लिया। कपूर वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे । जिन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला आर बॉयस और एमसीसी घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। जिसमें एमसीसी की टीम ने 88 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी आर बॉयस की टीम के योगेंद्र मालवीय योगी ने शानदार बैटिंग कर 53 रन बनाए । टीम ने 8 ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच योगी रहे । विजेताओं को पुरस्कार गोविंदा अग्रवाल, राजेंद्र मालवीय, देवीप्रसाद जयसवाल , राकेश अरोरा मिस डॉली अग्रवाल, उमेश राठौर ने दिया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के, सुशील अग्रवाल,सुरेश भोरसे ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,समीर पाठक, उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,अखिलेश लाजरस,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर, दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड , जतिन प्रजापति,इमरान राजा खान,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,शशांक सोनी,रूपेश साहू,अर्जुन प्रजापति, सहित अन्य लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
07/01/2023 के मुकाबले
1. रेड रोज शोभापुर vs ट्रॉफी फाइटर शाहपुर
सुबह 10 बजे
2. पुलिस 11 बैतूल vs क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा
दोपहर 12 बजे
3. विजेता 1 VS विजेता 2
दोपहर 2 बजे