उमरिया में सरपंच और सचिव के खिलाफ लोग हुए लामबंद। 

RAKESH SONI

उमरिया में सरपंच और सचिव के खिलाफ लोग हुए लामबंद। 

आमला। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए अभी ज्यादा दिन बीते नही लेकिन लोगो की नाराजगी अपने जन प्रतिनिधि के खिलाफ तेजी से पनपने लगी इसी क्रम में आज ऐसा ही कुछ नाजारा देखने को मिला।ग्राम उमरिया के ग्राम वासी आज बड़ी संख्या में जनपद पंचायत कार्यालय आमला पहुंचे यहां पर इन्होंने सरपंच और सचिव के विरोध में जनपद पंचायत आमला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश खान को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की वही सरपंच सचिव के अलावा आर ई एस की इंजीनियर पर भी भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में उल्लेख था कि ग्राम सभा की सूचना सभी को नही दी जाती है और न ही शासन की योजना का सही से प्रचार भी नही किया जाता और पंचायत के निर्माण कार्य के भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में पंचों को भी आमंत्रित नही किया जाता है।निर्माण कार्य की टी एस पंचों के समक्ष नही बताई जाती,आय व्यय का ब्यौरा भी पंचों को नही बताया जाता है।साथ ही ग्राम में जो नाली निर्माण किया जा रहा है उसमें अंडर ग्राउंड प्लास्टिक पाईप द्वारा बनाई जा रही है जिसे भविष्य में चोक होने की पूरी संभावना है इसे सीमेंट वाली नाली से निर्माण कार्य करवाया जावे तथा इसकी जांच की जाए।ग्राम पंचायत उमरिया की इंजीनियर कल्पना गायधने जो कि पूर्व में भी निर्माण कार्यो की अनियमितताओं में लिप्त पाई गई थी जिसकी जांच जिला पंचायत में विचाराधीन है इस प्रकार से ये भृष्ट इंजीनियर उमरिया गांव के सभी निर्माण कार्य भृष्ट तरीके से करवा रही है तथा इनके द्वारा निर्माण कार्यो में भारी भ्र्ष्टाचार किया है और गोलमाल किया गया है।इनके द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की जांच की जाए तथा इन भृष्ट इंजीनियर को हटाया जावे।इसी के साथ तमाम अनियमितता पर कार्यवाही के लिये भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया।

     ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में ग्राम उमरिया के पंचगण उपस्थित थे ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालो में पंच सुनीता,पंच यमुना,पंच संदीप मालवीय,पंच रणवीर,रामकली,कुलदीप, पप्पू,ईश्वर,मयूख महतकर,तथा इस अवसर पर पवन सिंह कुशवाह,कुलदीप साहू,राजतिलक बघेल,राम परमार,दयाल सिंह चौहान,प्रदीप सिंह कुशवाह,वीरसिंह निगम,सोमा पहाड़े आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!