अमर शहीद दीपक यादव के 18 वे शहादत दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी 2023 को दिन सोमवार शाम 7बजे से

बैतुल। अमर शहीद दीपक यादव के 18 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी 2023 को दिन सोमवार शाम 7बजे से शहीद दीपक यादव चौक सदर पर रखा गया है जिसमें आमंत्रित कवि सर्वश्री चौधरी मदन मोहन समर वीर रस, भोपाल, श्री कौशल सक्सेना जी , मंच संचालक रायसेन,श्री दिनेश याग्निक जी हास्य कवि देहगांव, श्री धर्मेंद्र सोलंकी जी गीतकार भोपाल श्री संतोष सागर जी हास्य कवि विदिशा सुश्री ऋचा चौधरी गीत भोपाल श्री अनूप धामने हास्य कवि भोपाल श्री सुनील पांसे ओज बैतूल।श्री पुष्पक देशमुख वीर रस प्रभात पट्टन है इस कार्यक्रम को शहीद दीपक यादव युवा समिति बैतूल के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अमर शहीद दीपक यादव एवं देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने अवश्य पधारें
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements