पेंशनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

RAKESH SONI

पेंशनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

खेड़ली बाजार। ग्राम मोरखा में तृतीय श्रेणी सेवा निवृत्त कर्मचारी (समस्त विभाग) पेंशन भोगियों की विभिन्न प्रकार की लंबित मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई।बैठक मोरखा के भव्य श्रीराम मंदिर परिसर में आहुत की गई।मोरखा के सेवा निवृत्त शिक्षक कोमलसिंह सरोज ने बताया कि सोमवार को जिले के समस्त विभागों के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की वृहद बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिलाध्यक्ष ,ब्लाक अध्यक्ष एवं एक सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त पेंशन भोगियों की लंबित अर्जित अवकाश,पेंशन विसंगतियों सहित अन्य मांगों को लेकर सभी ने अपना पक्ष रखा तथा जिले वरिष्ठ पदाधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु शासन के समक्ष पक्ष रखने की बात कही। पेंशनर एसोसिएशन की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशनसिंह रघुवंशी ने भी संबोधित किया तथा सभी को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन भोगियों को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसमें कुछ प्रमुख मांगे तथा विसंगतियां हैं जिन्हें शासन तक पहुंचाया जाएगा तथा समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किए जाएंगे। बैठक को जिला अध्यक्ष रामचरण साहु,मुलताई ब्लाक अध्यक्ष निर्भयसिंह शिवड़े,आमला ब्लाक अध्यक्ष के पी सिसोदे, सेवा निवृत्त आर.आई. ईश्वरसिंह ठाकुर सहित आमंत्रित अतिथियों ने संबोधित किया।इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक कोमलसिंह सरोज, रमेश चंद्र वर्मा, आनंद सिंह वर्मा,शिक्षक संजय ठाकुर, शिक्षक, शिक्षक ओमप्रकाश तुरिया सहित सभी विभागों के सेवा निवृत्त कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!