सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के 500 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह क्रमांक 4 ने बनाया बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

RAKESH SONI

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के 500 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह क्रमांक 4 ने बनाया बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

बैतुल/सारणी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 की 250-250 क्षमता की दो इकाईयों द्वारा माह दिसंबर 22 में 370.9 मिलियन यूनिट का रिकार्ड उत्पादन किया गया, जो विद्युत गृह क्रमांक चार की स्थापना के समय से किसी भी माह का अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है। विद्युत गृह की इकाई क्रमांक 10 से 18 अगस्त 2013 और इकाई क्रमांक 11 से 16 मार्च 2014 को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ था।

उल्लेखनीय है कि विद्युत गृह क्रमांक 4 द्वारा इस वर्ष माह दिसंबर तक का उत्पादन, प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) व प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) अभी तक का सर्वाधिक है वहीं विद्युत गृह की आक्जलरी खपत और विशिष्ट तेल खपत अभी तक की न्यूनतम दर्ज हुई है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह क्रमांक 4 की इन इकाईयों का वर्ष 2022-23 मे माह दिसंबर 22 तक कुल विद्युत उत्पादन 2903.7 मिलियन यूनिट, पीएएफ 92 फीसदी एवं पीएलएफ 88 प्रतिशत रहा, जो इन इकाईयों की स्थपना वर्ष से अभी तक का (किसी भी वित्तीय वर्ष मे दिसंबर माह तक) का सर्वाधिक है। विद्युत गृह की आक्जलरी खपत (सहायक संयंत्र खपत) 8.2 प्रतिशत व विशिष्ट तेल खपत 0.20 मिली लीटर प्रति इकाई रही जो अभी तक की न्यूनतम है।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 द्वारा कीर्तिमान हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के और भी कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!