शिवाजी क्लब के शिवम विश्वकर्मा का चयन मध्यप्रदेश संतोष ट्राफी टीम में
शिवाजी के पिछले साल अनिकेत कनौजिया का हुआ था चयन
बैतूल/सिंगरौली:-मध्य प्रदेश फूटबाल संघ के तत्वाधान में महू में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवाजी क्लब बैतूल के शिवम विश्वकर्मा का चयन संतोष ट्रॉफी मध्य प्रदेश की टीम में किया गया,शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की शिवम विश्वकर्मा का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता मऊ में आयोजित हुई थी जिसमें शिवम का चयन संतोष ट्राफी
कैंप के लिए सिंगरौली में हुआ
संतोष ट्राफी के सिंगरौली जिले में आयोजित टैनिंग कैम्प 9 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित हुआ जिसमें डिफेंस स्टॉपर पोजिशन पर शिवम विश्कर्मा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से संतुष्ट होते हुए चयनकर्ताओं ने शिवम का चयन मध्यप्रदेश की संतोष ट्राफी टीम में किया है
ज्ञान हो की शिवम और अनिकेत बैतूल के शिवाजी क्लब की ओर से एमपी लीग में भी खेले थे,पिछले साल भी म.प्र की संतोष ट्राफी टीम में अनिकेत कनौजिया का चयन हुआ था
शिवाजी क्लब के खिलाडियों का मध्यप्रदेश संतोष ट्राफी टीम में चयन से फूटबाल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,प्रदीप खंडेलवाल,हाकी संघ के अध्यक्ष अक्षय वर्मा,श्री दवण्डे,
हेमन्त बबलू दुबे,रमेश भाटिया, लल्ली वर्मा,शलभ वर्मा,नरेंद्र ठाकुर,प्रीतम सिंह ठाकुर,भाजपा खेल प्रकोष्ठ रवि लोट,पूर्व खिलाड़ी नितेश राजपूत,शारिक खान,धीरज भारतीय,निरंजन नंदा,अनुराग सिटोके,मुकेश सातपुते ने बधाई दी है।
शिवाजी क्लब के सचिव मोहसीन खान ने बताया की मध्यप्रदेश का पहला मैच महाराष्ट्र से 7 जनवरी को कोलापुर में होंगा मध्यप्रदेश की टीम के कोच चंदन राठौर और आशीष पिल्लै रहेंगे जिसमें शिवम विश्वकर्मा मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम की रक्षा पंक्ति में डिफेंस पोजीशन पर खेलेंगे