सतपुड़ा ट्रॉफी मैं आज हुए रोमांचक मुकाबले झूम उठे क्रिकेट प्रेमी

RAKESH SONI

सतपुड़ा ट्रॉफी मैं आज हुए रोमांचक मुकाबले झूम उठे क्रिकेट प्रेमी


घोड़ाडोंगरी। यहां के सतपुड़ा मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैं क्रिकेट प्रेमियों को आज तीन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रथम मैच का शुभारंभ नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा की उपस्थिति में हुआ । राष्ट्रगान के उपरांत टॉस कराया गया ,

पहला मुकाबला बम राधे क्रिकेट क्लब और टीआरडी घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। बम राधे की टीम ने टॉस जीता और बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए । टीआरडी की टीम मैच में विजई रही ।मैन आफ द मैच रोहन रहे। जिन्होंने 32 रन बनाए और 3 विकेट लिए, दूसरा मुकाबला पुलिस 11 बैतूल और महाकाल भैसदेही की टीम के बीच हुआ। जिसमें भैसदेही की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 89 रन बनाए। पुलिस इलेवन ने मैच जीता। और मैन ऑफ द मैच संजय रहे , तीसरा मुकाबला पुलिस 11 बैतूल और सत्यम जुवाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर सत्यम टीम ने बैटिंग करते हुए 85 रन का लक्ष्य दिया । पुलिस 11 ने मैच जीता और मैन ऑफ द मैच नीरज पांडे रहे। जिन्होंने 16 बॉल में 46 रन बनाए। नीरज द्वारा 6 शानदार गगनचुंबी छक्के लगाए गए जिनको देखकर बड़ी संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रेमी झूम उठे, 

विजेताओं को पुरस्कार गोविंदा अग्रवाल ,झाड़े जी, आनंद अग्रवाल, आभास मिश्रा, विवेक जैन, योगेंद्र चौकसे, रामदास अतुलकर,दीपक धोटे, सोनू अग्रवाल ,नीलेश मालवीय, ने दिया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के, सुशील अग्रवाल,सुरेश भोरसे ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके,समीर पाठक, उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,सुमित तंवर,अखिलेश लाजरस,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर, अमरज्योति चन्देलकर, दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड , जतिन प्रजापति,इमरान राजा खान,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,शशांक सोनी,रूपेश साहू,अर्जुन प्रजापति, सहित अन्य लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!