निःशुल्क मोतिया बिन्द परिक्षण शिविर संपन्न

RAKESH SONI

निःशुल्क मोतिया बिन्द परिक्षण शिविर संपन्न

आमला। लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया छिंदवाड़ा,स्वास्थ्य विभाग आमला,अभिनव समाज कल्याण संगठन अंधारिया तथा सकून बाई माखन एजुकेशन एंड एग्रोटेक वेलफेयर सोसाइटी आमला के सहयोग से विशाल मोतियाबिंद परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही मैं शनिवार 31 दिसम्बर 2022को संपन्न हुआ! शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों की आंखों की जांच कर लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीजों को बोरदेही से निशुल्क परासिया ले जाया जावेगा तथा वापस भी छोड़ा जावेगा.। शिविर में 269 पंजीयन हुए जिसमें लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु 87 चयनित हुए। मोतियाबिंद जांच में डॉक्टर अतुल कुशवाहा एवं उनकी टीम, नेत्र विज्ञानी रामदास गडेकर, वसीम खान, शैलेंद्र धोटे,सुभाष देशमुख,छोटेलाल बामने, अरविंद माथनकर,( ब्लॉक समन्वयक )अखिलेश झाड़े,हर्षा गीते, सीमा राजपूत, हर्षिका राजपूत, नम्रता देशमुख, प्रज्ञा पाल,रोशन मेहरा, सुरसेन सोनी,लखन यादव, घनीराम गड़े कर(परामर्शदाता cmcldp)क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सहित बीएमओ डॉ अशोक नरवरे का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!