संगीतमय नववर्ष “बहारों मेरा जीवन भी सँवारो
आमला। नए साल का स्वागत सुमधुर गीतों के साथ।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नए वर्ष का स्वागत सुमधुर गीतों के साथ हो रहा है बस स्टैंड आमला में संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है।दिनांक 2 जनवरी 2023 सोमवार को शाम 7 बजे से बस स्टैंड आमला में ये शानदार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस संगीतमय आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ बाहर के कलाकार भी अपनी सुर लहरियां बिखेरेंगे।आयोजन के सूत्रधार और संयोजक नागेश बड़घरे ने बताया कि आमला में संगीत की तमाम प्रतिभाएं है किंतु उन्हें मंच नही मिल पाता इन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिये ये आयोजन हो रहा है साथ ही आने वाला नया साल सभी के लिये सुमधुर संगीत जैसी खुशियां ले कर आये इसी कामना के साथ ये आयोजन हो रहा है।नागेश बड़घरे ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से लगातार ये आयोजन होता आ रहा है।आप सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह है कि संगीत का आनंद लेने जरूर पधारे और कार्यक्रम को सफल बनावे।
इस संगीतमय कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार रंजना सोनी,संध्या जैन,परवेज खान,विनय सोनी,पांडे जी,कैलाश सलाम,धनराज कहार, हेमराज कहार,विकास चौकीकर,शमीम बानो सहित अन्य कलाकर शिरकत कर रहे है।सभी संगीतप्रेमियों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम का आनन्द लेने जरूर पधारे।