राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 8 जनवरी से स्व०अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में

RAKESH SONI

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 8 जनवरी से स्व०अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में

  ग्राउंड में पिच बनाने की तैयारियां जोरों पर 

 आयोजन समिति ने इनामी राशि प्रथम पुरस्कार 151000 रुपए या बुलेट मोटरसाइकिल द्वितीय पुरस्कार 75000 या टीवीएस की एक बाइक दी जाएगी

सारनी। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8 जनवरी से 29 जनवरी तक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में इसका आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी को लेकर ग्राउंड में पीच बनाने का कार्य जोरों पर शुरू किया गया। पिच क्यूरेटर खुशीलाल पवार जीपी सिह, किशोर ड़ेहरिया,अजय प्रजापति, गणेश महस्की, मुकेश भालेकर की देखरेख मे पिच तैयार किया जा रहा है । ग्राउण्ड की साफ सफाई की जा चुकी है आयोजन समिति सिर्फ 64 टिमो को ही ऐन्ट्री दे पायेगी।  

    स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह,जीपी सिह,किशोर बरदे,नन्हें सिह,सुधा चन्द्रा, भीम बहादूर थापा,नागेन्द्र निगम ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड में 8 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा जिसमें विजेता को 151000 की राशि या बुलेट बाइक एवं उपविजेता को 75000 रुपये की का नगद पुरस्कार या टीवीएस की बाइक दी जाएगी, मैन ऑफ द सीरीज स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की जाएगी।इसके साथ ही ढेर सारे आकर्षक पुरूस्कार जैसे मैन ऑफ द मैच ,बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट दर्शक जैसे कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं जो भी इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहेंगे उसको स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की जाएगी।आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष पाथाखेड़ा स्थित स्व०अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट के इस महाकुंभ में 64 टीमे भाग लेती है जिसमे 1500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते है इस प्रतियोगिता में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे शहरो से खिलाड़ी आकर अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं।जिसमे नागपुर इंदौर भोपाल होशंगाबाद रायपुर झारखंड इलाहाबाद हरदा टिमरनी बैतूल मुलताई चिचोली भैंसदेही सिवनी मालवा बाड़ी बरेली जैसे नामी-गिरामी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है ।आयोजन समिति ने इस इस वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चालू कर दी गई है पिच बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है ग्राउंड का समतलीकरण एवं साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चालू है सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि सभी टीमें समय रहते अपने अपने टीमों के एंट्री करवा ले क्योंकि 64 टीमों के इन्ट्री के बाद किसी भी टीमों की इंन्ट्री नही दी जाएगी ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!