बाबा मठारदेव के भजन की शूटिंग हुई पूरी

RAKESH SONI

बाबा मठारदेव के भजन की शूटिंग हुई पूरी

सारणी। संगीत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सारनी नगर के गायक मनोज कामड़े की आवाज में -{मठारदेव बाबा की महिमा }भजन की शानदार वीडियो शूटिंग सतपुड़ा की हरी भरी वादियों के बीच बसे बाबा मठारदेव की ऊंची पहाड़ो में जंगलों के बीच की गई इस भजन को गायक मनोज कामड़े ने अपनी आवाज में गाया है आप को बता दें की पिछले 3 वर्षों से इनके द्वारा मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर बाबा मठारदेव का सुपर हिट भजन {पावन धाम बड़ा बाबा मठारदेव का} { हे सारनी के सरकार मठारदेव बाबा जी गाना एवं शिवरात्रि पर भोले शंकरा डमरू बजाये गीत गा चुके है जिसमे बाबा के दर्शन कैसे हुए बाबा के चमत्कारों को गीत मैं दर्शाया गया है इस साल नये वर्ष पर आ रहे भजन ( मठारदेव बाबा की महिमा ) इस भजन को लिखा है संस्कार धनी जबलपुर के लेखक निरंजन सेन ,धुन बनाई है छिंदवाड़ा के मिंदु सिंह ने और संगीतबद्ध किया है मुलताई के पुष्कर देशमुख ने एवं सराहनीय बांसुरी वादन किया दमुआ के अंकुश सोनी ने वीडियो शूटिंग की है शोभापुर के रोशन सरियाम और अरुण ने इस भजन में मनमोहक नृत्य किया है सलैया के कलाकारों ने आकर्षक न्रत्य आपको इस भजन में देखने को मिलेगा इस भजन मैं भी सारनी कैसे बसी खदानें कैसे खुली सारनी नगर की प्रमुख घटनाएं इस भजन मै स्वर और विडियो के माध्यम से आप सभी सुनेगे

इस भजन को आप 2 जनवरी को यू ट्यूब चैनल संस्कार सारनी पर देख और सुन सकेंगे

इस अवसर पर समस्त मठारदेव बाबा मेला समिति के सदस्यगण श्रद्धालुभक्त और संस्कार म्यूजिकल ग्रुप सारनी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!