कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतुल। कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम संभाग श्री बीएल बिलैया की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री आरजी रजक, जिले के समस्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक श्री बिलैया ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत मिशन मिलैट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चयनित कोदो-कुटकी एवं ज्वार फसलों के उत्पादक कृषकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिले में राज्य पोषित नलकूप खनन हेतु अजजा एवं अजा वर्ग के किसानों के लिए 27 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध वर्तमान में 21 के पंजीयन जारी किए गए हैं। शेष लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति हेतु विकासखंड आमला एवं घोड़ाडोंगरी को लक्ष्यानुसार आवेदन 31 दिसंबर के पूर्व भेजे जाने के निर्देश दिए गए। बलराम तालाब योजना के अंतर्गत महिला किसानों हेतु प्राप्त लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए 31 दिसंबर के पूर्व पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजनांतर्गत पौध संरक्षण एवं समन्वित पोषक प्रबंधन घटकों की पूर्ति शत प्रतिशत करते हुए किसानों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, बायोगैस संयंत्र निर्माण योजनाओं की भी लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए गए।