शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला आयोजित
बैतुल। शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के जिला उद्यमिता नोडल अधिकारी श्री गोविन्दा पंवार उपस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री रेवाशंकर पण्डाग्रे द्वारा की गई। कार्यकम का सफल संचालन श्री सचिन सरले एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती रीतिका ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्यकम में संस्था प्राचार्य श्री पण्डाग्रे द्वारा ‘उद्यमिता क्यों आवश्यक है और उद्यमिता के क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़ा जा सकता है’ विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि जब कोई अपने जीवन में बदलाव का संकल्प ले लेता है तो अवश्य ही उसके लिए रास्ते खुलने लगते हैं। विचार ही वह बीज है जो आगे चलकर वृक्ष बनकर फल देता है। कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक श्री पवार द्वारा एक सफल उद्यमी को किस प्रकार क्रमश: आगे बढऩा चाहिए, किस प्रकार मार्केट सर्वे करने के पश्चात अपने उद्यम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए, किस तरह हम मध्यप्रदेश शासन एवं केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम, टंट्या भील योजना आदि योजनाओं का लाभ ले सकते है एवं इसमें किस प्रकार सरकार आपकी सहायता कर सकती है विषय पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला में पधारे भूतपूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों में से कुल 10 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने उद्यम स्थापित करने के लिए अग्रिम प्रकिया करने हेतु सहमति व्यक्त की गई, जिसमें प्रशिक्षणार्थी श्री रवि कुमरे द्वारा अगरबत्ती उद्योग, सुश्री सोनाली बामने द्वारा बुटिक एवं जनरल स्टोर, सुश्री नयना मालवी द्वारा गारमेंट मेकिंग व्यवसाय, श्री राकेश मालवी द्वारा फ्लोरीकल्चर क्षेत्र में, सुश्री सलीता सलामे द्वारा सिलाई क्षेत्र में, श्री अनुराग गव्हाड़े द्वारा बेकरी, श्री सुजीत मालवी द्वारा टेंट व्यवसाय, सुश्री संध्या सलामे, सुश्री काजल धुर्वे, सुश्री प्रियंका उडके द्वारा बकरी पालन उद्योग हेतु अपनी रूचि दिखाई गई। जिसकी आगामी कार्यवाही के लिए संस्था के उद्यम अधिकारी श्री सरले एवं श्रीमती रीतिका ठाकुर को संस्था प्राचार्य द्वारा निर्देशित किया गया। जिला उद्यमिता नोडल अधिकारी श्री पवार द्वारा सभी दस उद्यमियों की प्रकिया को सफल कराने हेतु प्रत्येक उद्यमी को अग्रिम कार्यवाही कराने हेतु निश्चित तिथि पर उपस्थित होकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं बैंक लोन की प्रकिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनिता पाटील, श्री विवेक दायमा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।