झगड़े को खत्म करने के लिए जाना भारी पड़ गया, युवक के गर्दन पर चाकू से किया जानलेवा हमला
बैतूल। सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बारव्ही में एक युवक को दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को खत्म करने के लिए जाना भारी पड़ गया। झगड़ा खत्म करने गए युवक पर एक अन्य युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बारव्ही गांव में शुभम और नीरज सोनारे के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात को विवाद हो गया। विवाद होते देख भरत पिता गुणवंत वराठे (23) बीच बचाव कर झगड़ा खत्म करने गया। बीच-बचाव के बाद झगड़ा खत्म हो गया। दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए। शनिवार सुबह नीरज सोनारे ने भरत से कहा कि तू हमारे विवाद के बीच क्यों आया, इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि नीरज सोनारे ने भरत के गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया। गंभीर चोट आने पर युवक को उपचार जिला अस्पताल भर्ती किया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सांईखेड़ा थाना पुलिस ने घायल युवक के परिजनों से चर्चा कर बयान दर्ज किए है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।