आगामी अंडर 22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के लिए नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित ।

RAKESH SONI

आगामी अंडर 22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के लिए नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित ।

जिला बैतूल। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि एमपीसीए के तत्वाधान में आयोजित की जा रही ,अंडर 22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी इंटर डिविजनल प्रतियोगिता के लीग मैच का शुभारंभ 24/12/2022 को नर्मदापुरम स्थित

एमपीसीए ग्राउंड पर किया जा रहा है। जिसके हेतु नर्मदापुरम संभाग की टीम चयन समिति के चैयरमेन संजय नाफडे ने घोषित की । बैतूल जिले की ओर से 5 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए गऐ । जिसमें इंडियन फ्लैग क्रिकेट एकेडमी सारनी के कोच मुकेश भालेकर द्वारा बताया गया कि उनकी एकेडमी से

हर्षित परसाई, और बैतूल जिले की डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी से 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन अंडर 22 नर्मदापुरम संभागीय स्तर पर हुआ। जिसमें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी कोच मोनिस मंसूरी द्वारा मैच के लिए शुभकामना दी । आदर्श दुबे ,

आर्यन देशमुख,पुलकित गिरी,साहिल कावड़े, टीम के कोच सुनील शर्मा, मैनेजर मनोहर बिलथरिया ने दीं जानकारी ।प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम संभाग एवं जबलपुर संभाग के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सलेक्टर की भूमिका सत्यम चौधरी, मैच ऑब्जर्वर की भूमिका वीके शर्मा, अंपायर की भूमिका विजय नेगी, राहुल सतवासकर एवम स्कोरर विशाल शर्मा द्वारा की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!