चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच 12 से 22 जनवरी तक होगा मठारदेव बाबा का मेले का आयोजन, परिसर में किसी भी वाहन को नहीं मिलेगा प्रवेश

RAKESH SONI

चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच 12 से 22 जनवरी तक होगा मठारदेव बाबा का मेले का आयोजन, परिसर में किसी भी वाहन को नहीं मिलेगा प्रवेश

मेले को लेकर नगर पालिका ने शुरू की तैयारियाँ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य, पॉलीथीन प्रतिबंधित, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।

सारनी। श्री 1008 मठारदेव बाबा का मेला इस वर्ष भी 12 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (रा) अनिल सोनी की मौजूदगी में विभिन्न विभागों, मेला समिति, भंडारा समिति की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच मेले का आयोजन किया जाएगा। बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव भी प्राप्त हुए। मेला कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित होगा।

नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुई बैठक में एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, तहसीलदार घोडाडोगरी अशोक डेहरिया, टीआई रत्नाकर हिंगवे, प्रभारी केके भावसार समेत अन्य अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मेला परिसर में सफाई, पेयजल, चिकित्सा, सीसीटीवी कैमरे यातायात झूला व्यवस्था, सुरक्षा, वन्यजीवों से सुरक्षा, भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम बेरिकेट्स जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि मेला परिसर में दुकानदारों को प्लट आवंटित किए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था आधार से शिखर मंदिर तक नपा द्वारा कर दो गई है। मेला परिसर में स्वच्छता के लिए अलग से टीमें तैनात की जाएंगी। इसके अलावा सार्वजनिक उदघोष के लिए साई मंदिर परिसर से शिखर मंदिर तक पीए सिस्टम लगाए जाएंगे। सुरक्षा हेतु जगह-जगह सीसी टीवी कमरे लगाए जाएंगे। बांस बेड़ा एवं मेला परिसर में एक-एक चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। दुकानों के पास भोजन पकाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी दुकानदारों को दुकानों के सामने आग से बचाव के लिए रेत से भरी बाल्टी रखना होगा। एसडीएम अनिल सोनी ने कहा कि वर्तमान में शासन की ओर से कोविड को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है। समय-समय पर आने वाली गाइडलाइन व प्रोटोकॉल का मेला परिसर में पूरी तरह कड़ाई से पालन करना होगा। मेले में पालीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध भी रहेगा। बैठक में सभापति गणेश महस्की, पार्षद जफर अंसारी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा, भंडारा समिति से ज्ञानेश्वर पाटिल, डीएन दुबे, श्याम मदान, मेलासमिति से अध्यक्ष डीके गौतम, अमरीश रघुवंशी, ओएस राजपूत नपा से विनायक बागड़े केएल सोनारे हितेश शाक्य दिलीप भालेराव, सुखदेव बोरहपी, गुरूस्वामि एरूलू श्रीपत काटोलकर, वनपाल राजकुमार वरकड़े समेत अन्य लोग मौजूद थे।

मेले में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

श्री मठारदेव बाबा के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री मठारदेव बाबा मेला समिति द्वारा रामसत्ता का आयोजन 14 से 15 जनवरी तक किया जाता है। इसके बाद नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 15 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होग। इसके तहत 15 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जागा इसमें देश, प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कवि सम्मिलित होंगे। वहीं 16 जनवरी से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!