बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप में चलाया जा रहा अंकुर कार्यक्रम

RAKESH SONI

बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप में चलाया जा रहा अंकुर कार्यक्रम

बैतुल। जिले के समस्त विकासखंडों में शैक्षणिक गुणवत्ता के तहत बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप में अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों की दक्षता उन्नयन के लिए बेसलाइन टेस्ट एवं एंडलाइन टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। एंडलाइन टेस्ट के परिणामों में अंकुर समूह में शेष बच्चों की प्रतिदिन एक घंटे उपचारात्मक कक्षाएं लगाकर उन्हें अध्यापन कराया गया, जिसके परिणाम उत्साहजनक प्राप्त हुए।

गुरूवार को भैंसदेही विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक का प्रत्येक बच्चा अपनी कक्षा अनुरूप समस्त दक्षताओं को प्राप्त कर लें, इसके लिए सभी शिक्षक पूर्ण समर्पण भाव एवं लगन से कार्य करें। जिससे जिले की शिक्षा का स्तर गुणात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शित हो सके।

बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार माह जुलाई 2022 में कक्षा तीसरी से कक्षा 8वीं के बच्चों का दक्षता उन्नयन के तहत बेसलाइन टेस्ट प्रत्येक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया था। बेसलाइन टेस्ट में जो बच्चे अंकुर समूह में थे, उन्हें विशेष अध्यापन जुलाई से सितंबर 2022 तक कराया गया। पुन: माह सितंबर 2022 में एंडलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया था। एंडलाइन टेस्ट के परिणाम के आधार पर जो बच्चे अंकुर समूह में शेष थे, ऐसे बच्चों के लिए प्रतिदिन प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रात: 9.30 बजे से 10.30 बजे तक उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन किया गया। दिसंबर 2022 में पुन: बच्चों का आंकलन किया गया, जिसमें परिणाम उत्साहजनक प्राप्त हुए। अंकुर से तरूण समूह में शत प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कलेक्टर श्री बैंस के निर्देशानुसार जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह तक का समय निर्धारित किया गया है। उपचारात्मक कक्षाओं में अंकुर समूह के समस्त बच्चों को जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह तक तरूण समूह में लाने के लिए सभी शिक्षक अध्यापन कार्य करा रहे हैं ताकि अंकुर समूह का प्रत्येक बच्चा तरूण समूह में प्रोन्नत हो जाए। गुरूवार को आयोजित विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा आमला एवं बैतूल, एसडीएम भैंसदेही श्रीमती रीता डेहरिया द्वारा आठनेर के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अन्य विकासखंडों में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया गया।

कलेक्टर ने किया शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गुदगांव का भ्रमण

कलेक्टर श्री बैंस ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गुदगांव का भ्रमण किया। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि झाड़ी एवं खाली पड़ी जमीन को कृषि योग्य बनाया जाए, जिससे फसल विविधीकरण के लिए खरीफ सीजन में अरहर, उड़द एवं रबी में सरसों एवं गर्मी में मूंग के बीजों का उत्पादन किया जाए। इन उत्पादित एफ-1 बीजों को सीड रोलिंग प्लान के लिए बीज उत्पादक समितियों को प्रदाय किया जाए, जिससे जिले में दहलन एवं तिलहन फसलों को बढ़ाया जा सके।

झल्लार में पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण

भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम झल्लार में राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान से राशन सुव्यवस्थित तरीके से वितरण के निर्देश दिए। चावल वितरण में विलंब होने पर तत्काल सुव्यवस्थित रूप से चावल वितरण करने के लिए सेल्समेन को पाबंद किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!