पाथाखेड़ा कब्रिस्तान में क्षत्रिग्रस्त पुलिया और पानी के खाली टंकी भरने की मांग
सारनी। पाथाखेड़ा कब्रिस्तान में क्षत्रिग्रस्त पुलिया और पानी के खाली टंकी भरने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे को ज्ञापन सौंपा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने बताया कि पाथाखेड़ा कब्रिस्तान में नगर पालिका सारणी द्वारा 5 हजार लीटर टंकी का निर्माण किया गया, जो कि 1 वर्ष पूर्व से खाली रखी हुई है तथा पानी के अभाव के कारण कब्रिस्तान में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पाथाखेड़ा कृब्रिस्तान की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का टैंकर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं शव वाहन से शवों को पहुंचाने में भी दिक्कतें होती है, जिस मांग को लेकर मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र पाथाखेड़ा कब्रिस्तान में कार्य करवाने की मांग की गई। वही ज्ञापन सौंपने में अल्पसंख्यक मोर्चा के नदीम हुसैन, युनुस खान, अनीश कुरैशी, शेख शकील, अनवर हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।