नेशनल हाइवे 46 के निर्माण मे हो रहे विलंब को लेकर सांसद डी डी उइके केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिले
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से वन नियमो अनुसार कार्य करने हेतू विशेष बजट आवंटन भी मांगा
बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने दिल्ली में केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर चर्चा की और कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान सांसद श्री उइके ने जिले की सीमा में बनने वाले तीन बायपास की भी चर्चा केन्द्रीय मंत्री से की। श्री उइके ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के मध्य भौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सतपुडा मेलघाट टाइगर कारिडोर पडता है। वन विभाग की आपत्ति के हस्तक्षेप से यह प्रकरण न्यायालय में था। न्यायालय द्वारा वन नियमापुसार कार्य करने का आदेश एनएचआई को दिया गया है।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से वन नियमो अनुसार कार्य करने हेतू विशेष बजट आवंटन का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सांसद ने पाढर- शाहपुर- भौरा से निकलने वाले बायपास को भी हाईवे से जोडने के लिए अनुरोध किया।
श्री उइके ने बताया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग दक्षिण के शहरो को उत्तर भारत से जोडता है। इस वजह से मार्ग पर आवागमन अधिक होता है। मार्ग निर्माण नही होने से वहा काफी परेशानी हो रही है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबध में एनएचआई अधिकारियो को निर्देशित किया है।