राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।

RAKESH SONI

राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।

सारणी। राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर के सतपुड़ा मैदान पर हुआ ।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा नेता विशाल बत्रा, राजेंद्र मालवीय ,दीपकp उइके, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, आशीष अग्रवाल ,तहसीलदार अशोक डेहरिया ,पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ,

नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उईके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा,पार्षद नेहा उइके नीतू सोनी ,योगेंद्र कवडे, सोना राजपूत एनपी सिंह, विवेक तिवारी, नारायण मालवीय ,ज्ञानराव बर्डे, प्रशांत गावंडे तीर्थराज माथनकर, आशीष वागद्रे, दीपक धोटे , सिद्धार्थ बिहारे,जितेंद्र चौकसे , नरेन्द्र चौकसे, राकेश अग्रवाल मौजूद थे । आयोजक फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट के इस राज्य स्तरीय आयोजन में लगभग 64 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतिदिन तीन मैच होंगे प्रथम पुरस्कार 75000 और द्वितीय पुरस्कार ₹40000 सहित अन्य पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच पाथाखेड़ा और सारणी की टीम के बीच हुआ जिसमें टॉस सारणी की टीम ने जीता।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!