एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र के शुभारंभ से आम नागरिकों को होगी काफी सुविधा :- किशोर बरदे 

RAKESH SONI

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया कियोस्को का शुभारम्भ।  

एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र के शुभारंभ से आम नागरिकों को होगी काफी सुविधा :- किशोर बरदे 

सारणी। सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्डे एवं उपाध्यक्ष जगदीश पवार तथा अन्य अतिथियों के द्वारा बागडोना कॉलेज गेट के पास एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दशरथ सिंह जाट, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री प्रकाश डेहरिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर सुरेश नागले की उपस्थिति में कियोस्क का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पश्चात उपस्थित आम नागरिकों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि वार्ड क्रमांक 36 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू होने पर यहां निवास करने वाले एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के में निवास करने वाले लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डिजिटल बैंकिंग को बेहतर बताया है ।ग्राहक सेवा केंद्र के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र एवं दूर-दराज क्षेत्रों से आए हुए हितग्राहियों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और ग्राहक सेवा केंद्र में उनको अधिकतम सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इस अवसर पर कृष्णा बिनझाड़े ,सुनील महोबे, ज्ञानदास महोबे, राघवेंद्र रघुवंशी, देव महोबे ,विकट लाल पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!