जय हिंद ने आदिवासी क्लब को 2-0 से हराया , शिवाजी डीसीसी का मैच ड्रा
बैतूल। शिवाजी प्रीमियर जुनियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार न्यू बैतूल खेल मैदान पर आयोजित हो रही है शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की जिसमें पहला मैच जय हिंद और आदिवासी क्लब टेमनी के बीच खेला गया,जिसमें जय हिंद ने आदिवासी क्लब को 2-0 से हराया जय हिंद की ओर से आदर्श ने दो गोल किये दूसरा मैच शिवाजी क्लब और डीसीसी क्लब के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीमें कोई गोल नही कर सकी मैच में दोनो टीमो को कई मौके मिले लेकिन गोल रहित रहा मैच में मुख्य रूप से पूर्व खिलाडी प्रीतम सिंह,धीरज भारतीय, संदीप धोटे,शारिक खान, अनुराग सिटोके,उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements