घोड़ाडोंगरी में कोटपा एक्ट के उल्लघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई की
घोड़ाडोंगरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिसम्बर को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड घोड़ाडोंगरी में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4, एवं 6 के उल्लंघनकर्ताओं पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी यादव ने बताया कि जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इनफोर्समेंट स्कवाड) द्वारा विकासखंड स्तरीय जांच एवं निगरानी दल के सहयोग से कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4, एवं 6 का उल्लंघन करने पर 14 व्यक्तियों पर कुल 2600 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नोडल अधिकारी एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री जगन मंडलेकर, श्री विनीत चौधरी कांस्टेबल घोड़ाडोंगरी चौकी, श्री हेमंत पटवा नगर पालिका घोड़ाडोंगरी सम्मिलित रहे। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 एवं 6 के अंतर्गत घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, बस स्टेण्ड, मार्केट एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहरी क्षेत्र में कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया। आमजन को धारा 4 के संबंध में समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। धारा 6 की जानकारी देते हुये बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदना व बेचना अपराध है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है। तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला में प्राचार्य श्री एनआर निरापुरे से तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने संबंधी चर्चा की गई। विद्यालयीन छात्राओं को धारा 4 एवं 6 की जानकारी प्रदाय करते हुये तम्बाकू से होने वाले घातक प्रभावों एवं प्रमुख बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। छात्र – छात्राओं को नशामुक्ति अभियान संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिये गये।