कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरी का बडा खुलाशा कुल 12 मोटरसाईकिल किमती 7 लाख रूपये की जप्त

RAKESH SONI

कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरी का बडा खुलाशा कुल 12 मोटरसाईकिल किमती 7 लाख रूपये की जप्त

बैतुल। जिलें में हो रही वाहन चोरीयो की बढ़ती बारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी के निर्देशन में अनु.वि.अधि. पुलिस महोदय सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीगणो से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तरत्मय में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह के व्दारा टीम गठित की गई थी। दिनांक 11.12.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोनाघाटी रेल्वे फाटक के पास पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ लोग सोनाघाटी रेल्वे फाटक में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटरसाईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल (2) राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल का होना बताया जिनसे उक्त मोटरसाईकिल के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल बैतूल जिले के आलावा होशंगाबाद, भोपाल, सिहोर जिले से करीबन 12 गाडीयाँ चोरी करना बताया । आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 (14) 102 जा०फौ0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगणो कि गिर एवं पुलिस कि भुमिका:- प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो 1. ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल 2. राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल के कब्जे से कुल 11 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी कुल किमती मशरूका 700000/- रू. का बरामद किया गया है । पुलिस टीम उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि नितिन पटेल, प्र. आर. नीलेश मीणा, आर. नवनीत, आर. लालसोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!