मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अनुकंपा आश्रितों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपा
सारणी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के विद्युत कंपनियों में सन 2000 के पूर्व से लेकर, सन 2012 तक के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री जी के नाम आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा गया, अनुकंपा नियुक्ति संघर्ष संघ के सचिव निराकार सागर ने विधायक को बताया कि, मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग मे पूर्व में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल था, उसके बाद राज्य विद्युत मंडल बनाया गया, तत्पश्चात सरकार ने राज्य विद्युत मंडल को कंपनियों में विभाजित कर दिया, इस कारण से विद्युत मंडल के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को सन 1997 के नीति नियमों के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति आज दिनांक तक नहीं दी गई है, दिवंगत कर्मचारियों के मौतों का बटवारा करते हुए, ऊर्जा विभाग के आदेश अनुसार दिनांक 01,09, 2000 से लेकर 10,04, 2012 तक कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है, एवं वर्तमान में दिनांक 10,04, 2012 के बाद के सभी सामान्य एवं दुर्घटना कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है, जो कि न्याय संगत नहीं है, जबकि अनुकंपा नियुक्ति से प्रतिबंध हटाने के बाद सन 2000 के पूर्व के दिवंगत आश्रितों के परिवार को दिवंगत कर्मचारी के मृत्यु दिनांक की वरिष्ठता सूची के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति सन 1997 के नीति नियम के आधार पर दिया जाना चाहिए था, क्योंकि बालिक एवं नाबालिक आश्रितों ने विद्युत मंडल के नियम अनुसार समय सीमा पर अनुकंपा पाने के लिए आवेदन कर दिया था, जबकि राज्य विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने अपना खून पसीना बहाकर विद्युत का उत्पादन करते हुए, राज्य एवं अन्य राज्यों को उजाला फैलाते हुए, दिवंगत हो गए, और आज उजाला फैलाने वाले दिवंगत कर्मचारियों के घरों में ऊर्जा विभाग की गलत नीतियों के वजह से अंधेरा छाया हुआ है, आश्रितों के द्वारा विनम्र निवेदन किया गया है कि, राज्य विद्युत मंडल की सभी विद्युत कंपनियों में प्रतिबंध दिनांक 01,09, 2000 के पूर्व के एवं दिनांक 10, 04, 2012 तक के बिना कारणवश रोके गए, लंबित प्रकरणों को सन 1997 के नीति के आधार पर प्रदेश के अन्य विभागों की तरह बिना शर्त आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की असीम कृपा करें, आश्रित एवं आश्रितो के परिवार जीवन पर्यंत आपके ऋणी रहेंगे, इस विषय में विधायक जी ने कहा कि, आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को देकर, आप आश्रितों को मुख्यमंत्री से मिलवाने का प्रयास करूंगा, ज्ञापन सौंपने वाले आश्रित रामशंकर कहार, तोप सिंह, परसराम पंडाग्रे, प्रवीण कनाठे, फिरोज खान, मोहित कड़वे, आदि उपस्थित थे