स्वच्छता पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ गीत एवं भाषण की दी प्रस्तुति, नगर पालिका ने विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2023 के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवं नागरिक जुड़ाव को लेकर विभिन्न स्कूलों में स्पर्धा आयोजित की गई। स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए शुक्रवार 8 दिसंबर 2022 को नगर पालिका सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पीडब्ल्यूडी सभापति भावना माकोडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक केके भवसार ने बताया कि अभियान के तहत जनजागृति प्रचार प्रसार एवं नागरिक जुड़ाव को लेकर नगर के केंद्रीय विद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर पेटिंग, भाषण, विडियो क्लीप, नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि स्वच्छता से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अपने स्तर पर लगातार शहर को स्वच्छ कर रही है। लोगों को भी इसमें पूरा सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय की श्रेयसी जोशी, मोनाक्षी माकोडे, हिमाक्षी माकोडे ने स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पेटिंग में त्रिशा खोब्रागडे प्रथम जशिका बिहारे द्वितीय एवं पायल काकोडिया तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह भाषण में मो मोइनुद्दीन हसन अंसारी प्रथम, खुशबू खाडे द्वितीय एवं खुशबू सोनारे तृतीय स्थान पर रही। गीत में सर्वज्ञ चौधरी प्रथम, काजल जगदेव द्वितीय, श्रद्धा चीरे तृतीय रहे। विडियो क्लीप में भौमिक हिंगवे प्रथम यामी परते द्वितीय, तजमीन तृतीय रहे। कुल 15 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अन्य 100 से अधिक विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।