कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स द्वितीय बैच जिला बैतूल का सफलतापूर्वक समापन ।

बैतुल। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स द्वितीय बैच दिनांक 1 नवंबर 2022 से प्रारंभ किया गया था । *पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल* के निर्देशन में रक्षित केंद्र बैतूल में चलाए जा रहे कोर्स में करीबन 46 प्रधान आरक्षक शामिल थे,आज दिनांक 6 दिसंबर को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ l
दिनांक 1 नवंबर से चलाए जा रहे इंडक्शन कोर्स बैच में शामिल प्रधान आरक्षको ने थानों में की जाने वाली कार्यवाहिया जैसे अपराध विवेचना, हथियारों का खोलना जोड़ना/ फायरिंग करना ,बलवा नियंत्रण , डीएनए एवं एमएलसी कराते समय बरती जाने वाली सावधानियां,ध्यान एवं योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया lदिनांक 5 दिसंबर को डीएसपी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों की मौखिक परीक्षा ली गई एवं दिनांक 6 दिसंबर को अंतिम परीक्षा के रूप में ऑनलाइन एग्जाम लिया गया ऑनलाइन एग्जाम समापन के पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से चलाए गए कोर्स के संबंध में फीडबैक लिया गया एवं कोर्स के दौरान दी गई सिखलाई को फील्ड ड्यूटी में अमल करने के निर्देश दिए।