पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा स्थल पहुंची धर्म ध्वजा यात्रा जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

RAKESH SONI

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा स्थल पहुंची धर्म ध्वजा यात्रा जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

बैतुल। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिये पूरा बेतुल भगवामय हो चुका है । आज धर्म ध्वज यात्रा में पूरा बैतूल शामिल हुआ और इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया गौरतलब है कि इस माह की 12 तारीख से पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा बैतूल में आरंभ होने जा रही है। इसके लिए कोसमी फोरलेन स्थित शिवधाम का भूमिपूजन हो चुका है लेकिन ध्वज स्थापना आज शनिवार को होनी है। इसके लिए धर्म ध्वजा पूर्व कथास्थल बालाजीपुरम रोड स्थित किलेदार गार्डन से निकाल कर नए कथास्थल पर स्थापित करनी है। आज दोपहर 12 बजे पुराने कथास्थल पर धर्मध्वज का पूजन पंडितों के दल ने विधि-विधान से कराया। इसमें बाथरे परिवार के अलावा किलेदार परिवार के राजा ठाकुर, अरूण किलेदार, अमरसिंह (आशु) किलेदार आदि मौजूद थे।

 माँ ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक आशु किलेदार ने ध्वज स्तंभ को निकाला और इसे लेकर ही शिवभक्त सड़क पर लेकर निकले। इसके बाद यहां से कार, बस और पैदल हजारों शिवभक्त थे वहीं शंकर, पार्वती, राम-दरबार के साथ हनुमान जी बने जीवंत स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र थे। जुलूस के साथ अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी करतब दिखाते चल रही थीं। गाजे-बाजे के साथ आदिवासियों का दल भी था तो भजन मंडली भी साथ थी। महिलाओं की काफी संख्या साफा पहने नाचते-गाते चल रही थी। यह जुलूस गेंदा चौक, कारगिल चौक, कांतिशिवा चौक होते हुए बीजासनी माता मंदिर पहुंचा। यहां विधिविधान से ध्वजपूजन के बाद गंज से शिवाजी चौक, बसस्टैंड, लल्ली चौक, थाना चौक होते हुए टिकारी अखाड़ा मंदिर पहुंचा वहीं टिकारी से गढाघाट रोड होते हुए कोसमी फोरलेन कथास्थल पहुंचा। जहां धर्मध्वज के पूजन-अभिषेक के साथ स्थापना की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!