अधिकारी, कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान ।
सारनी। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से उत्कृष्ट सेवा करने के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारीयो को मुख्य अभियंता कार्यलय के कान्फ्रेस हाल में समिति ने सामुहिक रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास ने समिति के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी कर्मचारीयो से आग्रह किया कि आज के समय में सेवा निवृत्त कार्मिकों को सम्मान जनक सेवा निवृत्ति के लाभ कंपनी दे रही है । ऐसी स्थिति में हमे हमारे सहयोगी कार्मिको के लिए भी सहयोग करना चाहिए। मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास ने कहा कि आकस्मिक निधन पर समिति द्वारा परिवार को साठ हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाती है,सहयोग राशि मे भी वृद्धि एक फरवरी 2023 से प्रस्तावित है ।समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति ने कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए
हैं।समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृहों मे सदस्यता का विस्तार किया जा रहा है। अरूण भारद्वाज,बाबूराव गीद, कैलाश कुमार कवडकर,पंढरीनाथ खडसे ,सी एल अतुलकर,बाबुलाल मकल, सुनीता बिस्वास, हीरासिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।इस मौके पर मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव सिंह, डी के कश्यप, अधीक्षण अभियंता सी पी ठुकराल,ज्योति गायकवाड़, नरेश पनवार,समिति के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर,प्रदीप उपाध्याय , आसित वर्मा,समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने किया ।