लंदन से आई लाडो का भव्य स्वागत , सैकड़ों बेटियों का करा चुके प्रथम गृह प्रवेश :-अनिल यादव

बैतूल। लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश की धूमधाम से कराती है आज पटेल वार्ड निवासी ज्ञान राव धोटे के पुत्र आशीष साहू जोकि लंदन में मैनेजर की पोस्ट पर विगत 8 वर्षों से कार्यरत है आज 8 वर्षों बाद अपने घर वापस लौटने पर लाडो फाउंडेशन टीम एवं परिजनों के द्वारा बेटी का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया गया. ऐसा लग रहा था कोई बड़ा उत्साह मनाया जा रहा है सभी ने लाडो फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर परिजनों के साथ-साथ वार्ड वासी भी मौजूद रहे!!
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements