प्रभात फेरी निकाल कर दे रहे हैं महायज्ञ का संदेशा
भागीदारी का संदेश तथा आमंत्रण दिया जा रहा है पहले दिन वार्ड नंबर 1 में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गुलाबराव पानसे ,सहायक ट्रस्टी आर आर सराटकर ,ट्रस्टी प्रशांत पांसे, परिव्राजक , राम नारायण मिश्र, करण भोपते, गंगाधर धोटे, वंदना साहू ,कंचना कोसे, लक्ष्मी धोटे, निर्मला पवार ,उर्मिला पवार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
Advertisements
Advertisements