प्रभात फेरी निकाल कर दे रहे हैं महायज्ञ का संदेशा

RAKESH SONI

प्रभात फेरी निकाल कर दे रहे हैं महायज्ञ का संदेशा

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के माध्यम से रामरख्यानी स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है जिसके लिए सितंबर माह से ही शक्ति कलश के माध्यम से सघन प्रचार-प्रसार चल रहा है अब 1 दिसंबर से प्रतिदिन नगर के अलग-अलग वार्डों में प्रभात फेरी निकालकर महायज्ञ में

भागीदारी का संदेश तथा आमंत्रण दिया जा रहा है पहले दिन वार्ड नंबर 1 में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गुलाबराव पानसे ,सहायक ट्रस्टी आर आर सराटकर ,ट्रस्टी प्रशांत पांसे, परिव्राजक , राम नारायण मिश्र, करण भोपते, गंगाधर धोटे, वंदना साहू ,कंचना कोसे, लक्ष्मी धोटे, निर्मला पवार ,उर्मिला पवार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!