महापुराण के भक्तों की रुकने की व्यवस्था सराहनीय :- चौहान
किराड़ समाज ने राष्ट्रीय महामंत्री का किया सम्मान
बैतूल। बुधवार को जिले के प्रवास पर आए किराड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा नेता सुरजीत सिंह चौहान का समाज के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण में कथा श्रवण करने आने वाले समुदाय को किराड़ मंगल भवन में नि:शुल्क रोकने की व्यवस्था सराहनीय व प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवाराम हारोड़े व हेमराज घिन्डोडे ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा कथा श्रवण करने आने वाले श्रोताओं से शुल्क लेने की बात करना निंदनीय होने के साथ-साथ छोटी मानसिकता का परिचय है। संगठन के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि मंगल भवन में रुकने वाले किसी भी शिव भक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस अवसर पर किराड़ महासभा जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिलाध्यक्ष मदन लाल डढोरे, उपाध्यक्ष डीएस पटेल, डॉ बालाराम झाड़े, सहित अन्य उपस्थित थे।