बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के पांचवे दिन तीन मैच हुये

RAKESH SONI

बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के पांचवे दिन तीन मैच हुये

सारणी। जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रही बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के पांचवे दिन तीन मैच हुए दिन का पहला मैच ड्रीम इलेवन सारणी वर्सेस ईगल स्टार बाकुड़ के बीच हुआ जिसमें ईगल स्टार बाकुड़ की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की इगल स्टार बाकुड़ के दीना को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंचासीन अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान जावरे ने दिया दूसरा मैच विल्स क्लब पाथाखेड़ा वर्सेस कुटखेड़ी आमला के बीच हुआ जिसमें विल्स क्लब पाथाखेड़ा 8 विकेट से जीती जिसमें विल्स क्लब पाथाखेड़ा के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच दिया गया दिन का अंतिम मुकाबला ईगल स्टार बाकुड़ वर्सेस विल्स क्लब पाठाखेड़ा के बीच हुआ जिसमें विल्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए बाकुड़ की टीम के सामने निर्धारित 10 ओवर में 59 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी बाकुड़ टीम ने 8 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच संतोष को आए हुए अतिथि गोलू राजपूत ,पंचू खान एवं मनोज नागवंशी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया इस अवसर पर समिति के मुजफ्फर खान ,अजय डांगी, योगेश बिहारे, बाबा अख्तर ,सैयद आकिब, शफात खान, हेमंत धोटे, लतेश साबरे, प्रवीण इंग्लै, हितेन सिंदूर ,अजय नागले ,गर्वित , यमल शर्मा, हर्श , प्रफुल्ल,सेलू ,बाबा वर्मा ,हसीन हैदर सोनू देशमुख ,प्रशांत पंडाग्रे ,कुंदन ठाकुर, घनश्याम ठाकुर ,अजहर एवं मनोज नागलें उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!